Daily GS & Current Affairs Quiz.
(01 October 2019 )1. विश्व का सबसे बड़ा नदीय द्वीप किस नदी पर स्थित है?
A. अमेज़न
B. नील
C. गंगा
D. ब्रह्मपुत्र
2. निम्न में से कोन सी नदी एस्चुरी बनाती है?
A. गोदावरी
B. नर्मदा
C. ब्रह्मपुत्र
D. गंगा
3. किस भारतीय शास्त्रीय संगीतकार को उनके नाम के एक ग्रह से सम्मानित किया गया है?
a) भीमसेन जोशी
b) लता मंगेशकर
c) कुमार गंधर्व
d) पंडित जसराज
4. पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए किस भारतीय नेता को आमंत्रित किया है?
a) पीएम मोदी
b) राजनाथ सिंह
c) सोनिया गांधी
d) मनमोहन सिंह
5. हाल ही में किस अमेरिकी धावक ने 9.76 सेकंड में 100 मीटर की दूरी पूरी करके विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता?
a) क्रिश्चियन कॉलमैन
b) जस्टिन गैटलिन
c) आंद्रे डि ग्रास
d) उसैन बोल्ट
6. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ। हर्षवर्धन ने राष्ट्रीय टीबी प्रसार सर्वेक्षण के साथ किस अभियान की शुरुआत की?
A) टीबी हरेगा ,देश जितेगा
B) टीबी हारेगा, भारत जीतेगा
C) टीबी को हराओ, भारत को जीताओ
D) टीबी की हार, भारत की जीत
7. हाल ही में केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा द्वारा केंद्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) के नए केंद्र की घोषणा की गई है, जिसे जल्द ही स्थापित किया जाएगा?
A) केरल
B) ओडिशा
C) आंध्र प्रदेश
D) तेलंगाना
8. हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के किस युद्धपोत को मुंबई में लॉन्च किया?
A) अरावली
B) सुरभि
C) नीलगिरि
D) वीयू
9. 16 वें ग्लोबल एसएमई बिजनेस समिट 2019 किस शहर / केन्द्र शासित प्रदेश में आयोजित किया गया?
A) नईदिल्ली
B) पुणे
C) चेन्नई
D) मुंबई
10. मालदीव की राजधानी क्या है?
A. कोलम्बो
B. माले
C. जकार्ता
D. मस्कट
Answer Key
धन्यवाद,
01 October 2019 Current Affairs Quiz | Blsons Quiz
Reviewed by Govind Nagar Dhakad
on
October 01, 2019
Rating:

No comments: