Mission-MPPSC

Ad

Hello friends,
I am Govind Nagar Dhakad.
I am started now Mission-Mppsc

So now we know about Mppsc
दोस्तों,
इसका"मध्यप्रदेश लोक सेवा अयोग" पूरा नाम  हैं।
प्रत्येक वर्ष इसकी विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली जाती हैं।
इसमे निम्न पद होते हैं।

Salary of Group-B officers

Post Name6th CPC Pay Scale & Grade Pay6th CPC Basic Pay7th CPC Basic PayGross Salary Per Month in Rs
Deputy Collector15,600-39,100 GP 540021,00056,10078,000 – 98,000
Deputy Superintendent of Police
Superintendent District Jail
District Revenue Officer
Commercial Taxes Officer
Assistant Director
Additional Assistant Development Commissioner9,300 – 34800 GP 4,20016,29042,70060,000 – 78,000
Block Development Officer9,300 – 34800 GP 3,60013,83036,20051,000 – 76,

योग्यता-  ग्रेजुएशन

परिक्षा प्रणाली - 

यह परीक्षा तीन चरणों में होती है –
1. प्रारंभिक परीक्षा (Objective questions)
2.मेंस परीक्षा (Descriptive questions)
3.साक्षात्कार/इंटरव्यू

प्रारम्भिक परीक्षा का सिलेबस – SYLLABUS OF MPPSC PRELIMS

    1. इसमें दो प्रश्न पत्र रहेंगे.
    2. प्रत्येक प्रश्नपत्र 200 मार्क्स के.
    3. समय होगा 2 घंटे प्रत्येक पेपर के लिए.
    4. पहला प्रश्नपत्र होगा – सामान्य अध्ययन (General Studies)
    5. दूसरा प्रश्नपत्र होगा- सामान्य अभिरुचि परीक्षण (General Aptitude Test)
    6. पहले प्रश्नपत्र में सामान्य विज्ञान एवं पर्यावरण, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की वर्त्तमान घटनाएँ, भारत का इतिहास एवं स्वतंत्र भारत, भारत का भूगोल, विश्व की सामान्य भगौलिक जानकारी, भारतीय राजनीति एवं अर्थव्यवस्था, खेलकूद, मध्यप्रदेश का भूगोल, इतिहास एवं संस्कृति, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम, मानव अधिकार संरक्षण 1993 आदि टॉपिक रहेंगे.
    7. द्वितीय प्रश्नपत्र में बोधगम्यता (Comprehension), संचार कौशल सहित अंतर – वैयक्तिक कौशल, तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता, निर्णय लेना एवं समस्या समाधान (Decision-making questions), आधारभूत संख्यनन, हिंदी भाषा में बोधगम्यता कौशल जो 10th स्टैण्डर्ड का होगा….ये सब सम्मिलित हैं.
प्रारम्भिक परीक्षा केवल छानबीन परीक्षण के रूप में ली जाती है. इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु योग्य घोषित किया जाता है. प्रारम्भिक परीक्षा के बाद परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों और उसके answer key को official website में upload कर दिया जायेगा (www.mppsc.nic.in, www.mppsc.com).

SECOND PAPER OF QUALIFYING NATURE

राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा का द्वितीय प्रश्नपत्र केवल qualifying स्वरूप का होगा अर्थात् 2nd paper में न्यूनतम उत्तीर्णांक अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम प्रश्नपत्र में प्राप्त अंकों के गुणानुक्रम के आधार पर प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया जायेगा. 2nd Aptitude Test वाले पेपर में प्राप्त अंकों को प्रारम्भिक परीक्षा परिणाम हेतु गुणानुक्रम निर्धारण में शामिल नहीं किया जायेगा.
याद रहे कि मुख्य परीक्षा की पात्रता हेतु उम्मीदवार को प्रारम्भिक परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विकलांग/पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम अंक 30% होंगे.

मेंस का सिलेबस – SYLLABUS OF MPPSC MAINS

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (Madhya Pradesh State Services Msins Examination) में कुल 6 प्रश्न पत्र रहेंगे – GS1, GS2, GS3, GS4, सामान्य हिंदी और निबंध लेखन.  निबंध के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा और अन्य पेपर के लिए 3 घंटे. GS1, GS2, GS3 प्रश्नपत्र 300 नंबर के रहेंगे. GS4 200 मार्क्स का. सामान्य हिंदी 200 मार्क्स और निबंध लेखन का मार्क्स रहेगा – 100. सब को जोड़ दिया जाए तो मेंस में कुल पूर्णांक है – 1400
MPPSC_SYLLABUS
इंटरव्यू/साक्षात्कार का पूर्णांक है – 175 अंक
1400+175 अंक का कुल योग= 1575 अंक.

MPPSC EXAM-CENTER PRELIMS

mppsc_center_list



MPPSC सिलेबस -
प्रारंभिकपरिक्षा-
नीचे दी गयी लिंक से आप सिलेबस डाउनलोड कर सकते है।

मुख्य परीक्षा-

https://www.mppscdemo.in/download_syllabus.php?lang=english


इसी प्रकार,
दोस्तो परीक्षा की सामग्री भी पोस्ट की जाएगी।
हमारे ब्लॉग पर स्वागत है।
एवं इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें।
धन्यवाद,
गोविन्द नागर धाकड़☺️








Mission-MPPSC Mission-MPPSC Reviewed by Govind Nagar Dhakad on January 13, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.