Ad

क्या है, ED(प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) ?

   " प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate)"

 हेल्लो दोस्तो में हूं, गोविन्द नागर धाकड़ 
आज आपके सामने जो समाचार पत्रों में खबरे आती रहती है, उसी विशेष खबर के बारे में आज विस्तार से जानेंगे।
तो दोस्तो आजकल खबरों में यूपीए (कांग्रेस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद "रार्बट वाड्रा " जो कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में
ED द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है।
तो इस ED(Enforcement Directorate)  के बारे में काफी दोस्तों को  समझने में परेशानी हो रही होगी ,तो आज इसके बारे में विस्तृत रूप से जानेंगे।

◆प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate)


यह एक भारतीय जांच एजेंसी है, जो कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन एक विशेष वित्तीय जांच एजेन्सी है 
प्रवर्तन निदेशालय, मुख्यालय, नई दिल्ली में है ,एवं इसे वर्ष 1 मई 1956 में स्थापित किया गया था
इसका प्रमुख, प्रवर्तन निदेशक होता है।
इसके प्रमुख पांच क्षेत्रीय कार्यालय ,
मुंबई, दिल्ली ,कोलकाता, चेन्नई, चंडीगढ़ है।

निदेशालय में अन्य क्षेत्रीय कार्यालय  अहमदाबाद, बंगलौर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोच्ची, दिल्ली, पणजी, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जालंधर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना तथा श्रीनगर हैं। जिनके प्रमुख संयुक्‍त निदेशक है।


निदेशालय में उप क्षेत्रीय कार्यालय अर्थात भुवनेश्वर, कोझीकोड, इंदौर, मदुरै, नागपुर, इलाहाबाद, रायपुर, देहरादून, रांची, सूरत, शिमला हैं।
 जिनके प्रमुख उप निदेशक है।

इस संस्था के कार्यपालक
-  संजय कुमार मिश्रा
   I.R.S. ,निदेशक
- सीमांचल दास 
  I.R.S. ,विशेष निदेशक

★मातृ संस्था

-  वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग
    भारत सरकार

♂क्या है, जिनेवा कनवेंस(Geneva convention)?


 E.D. (Enforcement directorate) के कार्य -

 विदेशी मुद्रा प्रबन्धन अधिनियम, 1999 फेमा,  के उल्लंघन से संबंधित सूचना को इकट्ठा करना, विकसित करना तथा प्रचारित करना। आसूचना निवेश विभिन्न स्रोतों जैसे कि केंद्रीय और राज्य आसूचना अभिकरणों, शिकायतों आदि से प्राप्त हुए हैं।

  • ,●  "हवाला"  फॉरेन एक्सचेंज रैकेटियरिंग, निर्यात प्रक्रियाओं का पूरा न होना, विदेशी विनिमय का गैर प्रत्यावर्तन तथा फेमा,  1999 के तहत उल्लंघन के अन्य रूपों जैसे फेमा के संदिग्ध उल्लंघन के प्रावधानों की जांच करना।

  • ● पूर्ववर्ती फेरा, 1973 और फेमा, 1999 के उल्लंघन के मामलों       पर निर्णयन।

  • ● न्यायनिर्णयन कार्रवाई के निष्कर्ष पर लगाए गए दंडों को वसूल        करना।

  • ● पूर्ववर्ती फेरा, 1973 के तहत न्याय अभियोजन, अपील न्यायनिर्णयन के मामलों का प्रबंध करना।

  • ● विदेशी मुद्रा और तस्करी निवारण अधिनियम के संरक्षण                (सीओएफईपीओएसए) के तहत निवारण के लिए मामलों की          सिफारिश तथा उसके लिए प्रक्रिया करना।

  • ● धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 ,अपराध के अपराधी के विरूद्ध सर्वेक्षण, जांच, जब्ती,      गिरफ्तारी, अभियोजन कार्य इत्यादि का आयोजन करना।

  • ● धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002, के तहत अपराधी के हस्तांतरण के साथ-साथ अपराध  की प्रक्रियाओं की जब्ती/ कुर्की के संबंध में संविदाकारी राज्य     को/  से पारस्परिक कानूनी सहायता की मांग करना तथा प्रदान    करना।

यदि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट है, तो आप नीचे दी गयी Like  या intresting पर जरूर क्लिक करे। एवं इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।
धन्यवाद,

क्या है, ED(प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) ? क्या है, ED(प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) ? Reviewed by Govind Nagar Dhakad on March 16, 2019 Rating: 5

No comments:

Profile

My photo
INDORE, MADHYA PRADESH, India
Powered by Blogger.