Ad

कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ || 26 July kargil Vijay Divas || Salute Indian Army||


"कारगिल विजय" दिवस की  20वीं वर्षगांठ,,,


3 मई से 26 मई, 1999 तक भारत और पाकिस्तान के बीच करगिल की जंग तब छिड़ी जब भारतीय सैनिकों को पता चला कि पाकिस्तानी सैनिक करगिल की सीमा में घुसपैठ कर चुके हैं. पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की योजना एक साल पहले यानि 1998 में ही बना ली थी.
हिमालय की ऊंची चोटियों की खड़ी चढ़ाई को लांघकर पाकिस्तानी सैनिकों से युद्ध करना आसान नहीं था, लेकिन भारत के वीर जवानों ने अपने कौशल और शौर्य को दिखाते हुए पाकिस्तान को पस्त किया और करगिल पर विजय हासिल की.


आज करगिल युद्ध को 20 साल बीत चुके हैं और बीस साल पहले भारतीय सेना ने जो करगिल युद्ध में अपना पराक्रम दिखाया था उसे आज देश सलाम कर रहा है.

*आज करगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ है।
 1999 में करगिल से पाकिस्‍तानी सैनिकों को खदेड़कर उसे दोबारा अपने नियंत्रण में लेने के लिए शुरू किया गया ऑपरेशन विजय आज ही के दिन सफलता पूर्वक संपन्‍न हुआ था। यह संघर्ष दो महीने से भी अधिक समय तक चला था।

इस वर्ष करगिल विजय दिवस का मुख्‍य विषय है- पुनर्स्‍मरण, प्रसन्‍नता और पुनर्स्‍थापना। 
इस अवसर पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद आज जम्‍मू -कश्‍मीर के द्रास में करगिल युद्ध स्‍मृति स्‍थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर सेना के तीनों अंगों के प्रमुख-जनरल बिपिन रावत, एयर मार्शल बीरेन्‍द्र सिंह धनोआ और एडमिरल करमबीर सिंह भी मौजूद होंगे। 


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ऑपरेशन विजय के शहीदों को दिल्‍ली में श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

करगिल विजय दिवस समारोह इस महीने की 14 तारीख से दिल्‍ली में मनाया जा रहा है। 
जब रक्षामंत्री और सेना प्रमुख ने राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक पर विजय ज्‍योति प्रज्‍वलित की थी। यही ज्‍योति 11 शहरों से होती हुई द्रास में करगिल युद्ध स्‍मृति स्‍थल ले जाई गई है।
करगिल विजय दिवस पर तीन दिन का आयोजन कल से शुरू हुआ। इसके तहत नई दिल्‍ली में मानेकशॉ केन्‍द्र में पैनल चर्चा की जा रही है।

कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम को ऑडियो में सुनने के लिए  क्लिक करें-  click here
स्रोत- AIR


कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ || 26 July kargil Vijay Divas || Salute Indian Army|| कारगिल विजय दिवस की  20वीं वर्षगांठ || 26 July kargil Vijay Divas || Salute Indian Army||  Reviewed by Govind Nagar Dhakad on July 26, 2019 Rating: 5

No comments:

Profile

My photo
INDORE, MADHYA PRADESH, India
Powered by Blogger.