◆TRADE WAR -
Source pic- callan capital
आइये जानेंगे क्या होता है TRADE WAR ? अपनी सरल भाषा मे ।ज़ , क्यो होता है, क्या कारण है, क्या क्या नुकसान है तो हम इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
TRADE WAR एक ऐसा युद्ध है जिसको लड़ने के लिए हथियार की आवश्यकता नही होती लेकिन इस War में बड़े बड़े देश नष्ठ हो जाते हैं।इस युद्ध मे किसी भी देश की अर्थव्यवस्था डूब जाती है।
मानलो चीन की किसी कंपनी का मोबाइल यदि अमेरिका में 500$ में बिक रहा है ,एवं उसी के समान अमेरिकी कंपनी का मोबाइल 600$ में बिकता है ,तो अमेरिका के नागरिक तो चीनी मोबाइल को खरीदेंगे, क्योंकि उसे वह सस्ता मिल रहा है, तो इससे अमेरिकी कंपनियों को नुकसान होता है, तो अमेरिका चीन से अपने मोबाइल की कीमत को बढ़ाने के लिये कहता है, जिससे बाजार में बराबर कॉम्पटीशन होगा, लेकिन चीन मूल्य नही बढ़ाता तो अमेरिका चीनी मोबाइल पर terrif बड़ा देता है, जिससे चीनी मोबाइल की कीमत बढ़ जाएगी ।
लेकिन उसी प्रकार चीन भी अमेरिकी वस्तुओं पर terrif बड़ा देगा। जिससे शुरु होगा एक chain - reaction ,जोकि एकब TRADE WAR में तब्दील हो जाएगा।
2. या किसी देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए।
*निर्यात कम होने का मतलब है ,की जीडीपी ग्रोथ में कमी आना, एवं इसका सीधा असर इंडस्ट्रीज के proffit पर पड़ेगा ,
ओर यदि इंडस्ट्रीज का proffit कम होगा तो रोज़गार में कमी आएगी ।
● ओर यदि किसी मुल्क में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति ही नही पति तो फिर उस मुल्क में होता है ,Civil War
■ लेकिन कही देशो को ट्रेड वार का फायदा भी होता है,क्योकि उनके निर्यात में वृद्धि हो जाती है।
जैसे कि- अमेरिका-चीन के बीच trade War चल रहा है तो चीन की चाय अमेरिका में अधिक मूल्य में बिक रही होगी जिससे वहा का व्यक्ति इंडिया की चाय को ख़रीदेगा , जिससे india के निर्यात में वृद्धि होगी।
■ जो देश निर्यात कम करता है तो उसे terrif के इस खेल में नुकसान भी कम होगा, यानी जिन देशों की अर्थव्यवस्था ज़्यादा निर्यात पर निर्भर करती है, उन्हें Trade War से ज्यादा खतरा है।
Source pic- callan capital
आइये जानेंगे क्या होता है TRADE WAR ? अपनी सरल भाषा मे ।ज़ , क्यो होता है, क्या कारण है, क्या क्या नुकसान है तो हम इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
TRADE WAR एक ऐसा युद्ध है जिसको लड़ने के लिए हथियार की आवश्यकता नही होती लेकिन इस War में बड़े बड़े देश नष्ठ हो जाते हैं।इस युद्ध मे किसी भी देश की अर्थव्यवस्था डूब जाती है।
-इस War में सारा खेल आयात ओर निर्यात के ऊपर निर्भर करता है।
इसको समझने के लिए एक उदाहरण लेते हैं-मानलो चीन की किसी कंपनी का मोबाइल यदि अमेरिका में 500$ में बिक रहा है ,एवं उसी के समान अमेरिकी कंपनी का मोबाइल 600$ में बिकता है ,तो अमेरिका के नागरिक तो चीनी मोबाइल को खरीदेंगे, क्योंकि उसे वह सस्ता मिल रहा है, तो इससे अमेरिकी कंपनियों को नुकसान होता है, तो अमेरिका चीन से अपने मोबाइल की कीमत को बढ़ाने के लिये कहता है, जिससे बाजार में बराबर कॉम्पटीशन होगा, लेकिन चीन मूल्य नही बढ़ाता तो अमेरिका चीनी मोबाइल पर terrif बड़ा देता है, जिससे चीनी मोबाइल की कीमत बढ़ जाएगी ।
लेकिन उसी प्रकार चीन भी अमेरिकी वस्तुओं पर terrif बड़ा देगा। जिससे शुरु होगा एक chain - reaction ,जोकि एकब TRADE WAR में तब्दील हो जाएगा।
◆क्या-क्या कारण है ?
1. घरेलू कंपनियों को कॉम्पटीशन में लाने के लिए।2. या किसी देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए।
*निर्यात कम होने का मतलब है ,की जीडीपी ग्रोथ में कमी आना, एवं इसका सीधा असर इंडस्ट्रीज के proffit पर पड़ेगा ,
ओर यदि इंडस्ट्रीज का proffit कम होगा तो रोज़गार में कमी आएगी ।
ओर यदि बेरोजगारी बढ़ेगी तो लोगो की दैनिक मूल भूत आवश्यकता पूरी नही हो पाएगी ।
● ओर यदि किसी मुल्क में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति ही नही पति तो फिर उस मुल्क में होता है ,Civil War■ लेकिन कही देशो को ट्रेड वार का फायदा भी होता है,क्योकि उनके निर्यात में वृद्धि हो जाती है।
जैसे कि- अमेरिका-चीन के बीच trade War चल रहा है तो चीन की चाय अमेरिका में अधिक मूल्य में बिक रही होगी जिससे वहा का व्यक्ति इंडिया की चाय को ख़रीदेगा , जिससे india के निर्यात में वृद्धि होगी।
■ जो देश निर्यात कम करता है तो उसे terrif के इस खेल में नुकसान भी कम होगा, यानी जिन देशों की अर्थव्यवस्था ज़्यादा निर्यात पर निर्भर करती है, उन्हें Trade War से ज्यादा खतरा है।
★लेकिन दो बड़े देशो में यदि Trade War होता है तो दुनिया की सभी अर्थव्यवस्थाओं पर असर दिखाई पड़ता है।
#kissaAajtak
आइये जाने क्या है, TRADE WAR ? | AMERICA - CHINA | International Relations | Current Affairs
Reviewed by Govind Nagar Dhakad
on
August 23, 2019
Rating:

No comments: