Forbes India-2019 "Top-100 Richest people in india" | लगातार12 वर्षों से मुकेश अंबानी शीर्ष पर | Current News
Forbes India-2019 (top 100 richest people in india)
भारत के सबसे अमीर लोगों की नई सूची सामने आ गई है। फोर्ब्स ने भारत के टॉप 100 सबसे अमीर लोगों की सूची जारी कर दी है,जिसमें पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी बरकरार हैं।
लगातार 12वें साल मुकेश अंबानी फोर्ब्स इंडिया की सबसे अमीर भारतीय टॉप 100 की सूची में टॉप पर काबिज हैं।
करीब 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी के साथ मुकेश अंबानी 51.4 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ टॉप पर बरकरार हैं।वहीं गौतम अडानी ने 8 अंकों की बड़ी छलांग लगाई है और इस सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा उदय कोटक ने पहली बार टॉप 5 में जगह बनाई है।
इस्पात निर्माता कंपनी आर्सेलर के मालिक लक्ष्मी मित्तल फोर्ब्स की इस लिस्ट में काफी नीचे आ गए हैं। पिछले साल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहने वाले लक्ष्मी मित्तल 6 पायदान खिसकर 9वें नंबर पर आ गए हैं।
फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक, स्टील की मांग और उसकी कीमतों में गिरावट की वजह से ऐसा हुआ है। वहीं टॉप टेन में इस बार अजीम प्रेमजी भी नहीं हैं।
*भारतीय सबसे अमीर 100 लोगों की पूरी लिस्ट...
-------------------------------------------------------------------
● भारत के 10 सबसे अमीर शख्स-
♂नाम कुल संपत्ति (अमेरिकी डॉलर में)1. मुकेश अंबानी: 51.4 बिलियन
2. गौतम अडानी:. 15 .7 बिलयन
3. हिन्दुजा ब्रदर्स:. 15.6 बिलियन
4. पी मिस्त्री: 15 बिलियन
5. उदय कोटक: 14.8 बिलियन
6. शिव नाडर: 14.4 बिलियन
7. राधाकृष्णन दमानी: 14.3 बिलियन
8. गोदरेज फैमिली: 12 बिलियन
9. लक्ष्मी मित्तल: 10.5 बिलियन
10. कुमार बिरला: 9.6 बिलियन
---------------------------------------------------------------------
Source-livehindustan.com
Forbes India-2019 "Top-100 Richest people in india" | लगातार12 वर्षों से मुकेश अंबानी शीर्ष पर | Current News
Reviewed by Govind Nagar Dhakad
on
October 12, 2019
Rating:

इन हस्तियों के जीवन के बारे में पढ़कर बहुत कुछ सीखने को मिला ।जिंदगी का सफर ही कुछ ऐसा है। इंसान के हौसले अगर बुलंद हो तो कामयाबी एक दिन जरूर कदम चूमेगी ही ।
ReplyDeletehttps://shaayridilse.blogspot.com/