Ad

India की Gold Girl बनी हिमादास, 20 दिन में 5 वां स्वर्ण जीता - जाने हिमादास की कहानि || Gold girl Himadas -Assam || himadas Success Story|| himadas Biography||Current Affairs.


Himadas Biography, motivational

20 दिनों में हीमा दास ने 5 वां स्वर्ण( Gold ) जीता, मोहम्मद अनस ने टाबर एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की 400 मीटर दौड़ जीती
यह 19 वर्षीय हेमा दास का 2 जुलाई के बाद से चौथा स्वर्ण था जब उसने यूरोप में अपनी पहली प्रतिस्पर्धी दौड़ पूरी की। वह अपनी पहली दौड़ के बाद से सुधार कर रही है।

हिमा ने इस तरह जीते पिछले पांच स्वर्ण पदक
पहला गोल्ड: 2 जुलाई- पोलैंड में पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में 200 मीटर रेस 23.65 सेकंड में पूरी कर जीता।
दूसरा गोल्ड: 7 जुलाई- पोलैंड में कुनटो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा किया।
तीसरा गोल्ड: 13 जुलाई- चेक रिपब्लिक में क्लाद्नो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस 23.43 सेकेंड में पूरी की।
चौथा गोल्ड: 17 जुलाई- चेक रिपब्लिक में ताबोर एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस 23.25 सेकंड के साथ जीती।
पांचवा गोल्ड :      20 जुलाई को   हिमादास ने चेक रिपब्लिक में 400 मीटर की रेस 52.09 सेकंड में पूरी की, ओर शीर्ष स्थान हासिल किया।


Must Read:-
1.इसरो की - विजयगाथा || ISRO'S VICTORY || CHANDRAYAN-2

2.ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाएगा, "इंटरनेट साथी" अभियान।। GOOGLE INDIA STARTED NEW programme

3.क्यों जरूरी है इलेक्ट्रिक (CAR) वाहन , जानें इसके फायदे ||ELECTRIC CAR|| 






1.संघर्ष की कहानी (Struggle Story) :

हिमा बचपन से ही खेलने की शोकिन रही है , पहले वे लोकल क्लब के लिए फुटबॉल खेलती थी . 2016 में उनके एक फिजिकल एजुकेशन के टीचर ने उनसे कहा की फुटबॉल में लडकियों के लिए करियर बनना इतना आसान नही है उन्हें एकल स्पर्धा में ध्यान देना चाहिए .
कुछ समय बाद इन्होंने गुवाहाटी स्टेट लेवल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और बिना किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के 100 मीटर की रेस में कस्य पदक जीता .इसके बाद नाबाजित मलारकर जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए हिमा को कोयंबटूर लेकर गए , यहाँ पर हिमा फाइनल राउंड तक पहुँच गई
 , इस राउंड तक पहुचने के लिए एक प्रोफेशनल ट्रेनिंग की जरुरत होती है , पर हिमा बिना किसी ट्रेनिंग के फायनल तक पहुच गई .इसके बाद हिमा दास के कोच , नाबजित मलारकर और निपुण दास ने हिमा के पिता से हिमा को ट्रेनिंग के लिए गुवाहाटी ले जाने की अनुमति मांगी
. फिर हिमा की ट्रेनिंग की शुरुआत हुई . हिमा ने कई टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और इनके प्रदर्शन को देख कर इन्हें पटियाला नेशनल कैंप में दाखिला मिला.


2. सफलता की कहानी (Success Story) :

हिमा फ़ेडरेशन कप में 400 मीटर में दौड़ी और गोल्ड मैडल जीता और कॉमनवेल्थ गेम के लिए अपना रास्ता बनाया . आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 2018 कॉमनवेल्थ गेम में ये छटवे वे स्थान पर रही

.वर्ल्ड चैंपियनशिप में दौड़ कर विजय प्राप्त की और यहाँ पर गोल्ड जीत कर खुद को साबित कर दिया . हिमा का सपना है कि वे ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम में इंडिया के लिए गोल्ड जीते .अवार्ड्स और अचीवमेंट ( Awards and Achievments ):
हिमा दास ने आईएएएफ वर्ल्ड में अंडर 20 एथलीट चैंपियनशिप में 400 मीटर की रेस  46 सेकेंड में दौड़ कर जीत हासिल की

और फिनलेंड के टामपेर में गोल्ड मैडल विजेता रही.ये कॉमन वेल्थ गेम में 400 मीटर की रेस 32 सेकंड में पूरा कर के 6 वे नंबर पर रही . अभी हाल ही में इन्होंने भारत में गुवाहाटी में नेशनल इंटरस्टेट चैंपियनशिप में अंडर 20 वर्ग में गोल्ड मैडल जीता

.हिमा  के बारे में कुछ अनसुनी बातें ( Unknown facts about Hima ) :

हिमा बचपन से ही फुटबॉल खेलना पसंद करती थी , वे बचपन से मिटटी में लडको के साथ फुटबॉल खेलती थी . हिमा के कोच ने उन्हें अंतर जिला बैठक के दौरान देखा हिमा हवा की तरह दौड़ रही थी उन्होंने कहा मैंने आज तक ऐसी प्रतिभा नही देखी .कोच ने हिमा को एथलिट में अपना करियर बनाने का सुझाव दिया . कोच ने उन्हें गाँव से दूर गुवाहाटी जाने को कहा इस बात के लिए हिमा के माता पिता पहले तैयार नही थे , बाद में उन्होंने हिमा को सहमती दी .गोल्ड मैडल जितने के बाद स्वयं नरेन्द्र मोदी और राम नाथ कोविंद ने इन्हें ट्विटर पर बधाई सन्देश दिया . इसके अलावा भी ये फेसबुक और ट्विटर पर छाई रही

India की Gold Girl बनी हिमादास, 20 दिन में 5 वां स्वर्ण जीता - जाने हिमादास की कहानि || Gold girl Himadas -Assam || himadas Success Story|| himadas Biography||Current Affairs. India की Gold Girl बनी हिमादास, 20 दिन में 5 वां स्वर्ण जीता - जाने हिमादास की कहानि || Gold girl Himadas -Assam || himadas Success Story|| himadas Biography||Current Affairs. Reviewed by Govind Nagar Dhakad on July 24, 2019 Rating: 5

No comments:

Profile

My photo
INDORE, MADHYA PRADESH, India
Powered by Blogger.